Press ESC to close

जयपुर में सिख समाज के कीर्तन में नाबालिग ने दौड़ाई Thar, गुस्साए लोगों ने कार पर चढ़कर की तोड़फोड़

जयपुर के आदर्श नगर इलाके में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक  थार जीप तेज रफ्तार से सिख समाज की  कीर्तन सभा में घुस गई. जीप से कुचलकर  एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गया. इस घटना के बाद सभा में अफरा-तफरी मच गई. गुस्साई भीड़ ने थार जीप में  जमकर तोड़फोड़ कर दी. 
सिख समाज के कीर्तन में शामिल थे 300 लोग जयपुर में गुरुवार को ट्रांसपोर्ट नगर गुरुद्वारे से राजापार्क गुरुद्वारे तक की नगर कीर्तन सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सिख समाज के करीब 300 लोग शाम थे तभी पंचवटी सर्किल के पास तेज रफ्तार थार जीप सभा के बीच घुस गई, जिसकी टक्कर से एक बुजुर्ग और एक बच्चा घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *